भारी मात्रा में देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): गुठनी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त। बताते चले कि गुठनी थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 369 लीटर बंटी बबली देशी शराब जप्त किया गया है। वही इस मामले में एक आरोपी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शुक्रवार दिन के 3:00 बजे के करीब जानकारी दी गई है।
वही नौतन थाना क्षेत्र में देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल। नौतन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा देसी शराब बरामद कर लिया। वहीं शराब के साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी गौरी शंकर शाह है, जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार को दिन के 11 बजे के करीब जेल भेज दिया गया।