ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने लहराया परचम!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: जेपी विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान में नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर- दाउदपुर के परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन जेपीयू के कुलानुशासक प्रो. विश्वामित्र पाण्डेय, खेल समन्यवयक राजेश नायक, खेल पदाधिकारी डॉ शेखर कुमार व कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ केपी श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस प्रतियोगिता में नंदलाल सिंह कालेज समेत कई कालेज के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 45 किलोग्राम भार में बालिका वर्ग में स्थानीय नंदलाल सिंह कालेज की शिल्पी कुमारी ने गोल्ड मेंडल व इसी कालेज की प्रीति कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 55 किलोग्राम में विद्याभवन महिला कालेज सिवान की अंजली कुमारी ने गोल्ड मेडल, देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद कालेज जीरादेई की कल्पना कुमारी ने सिल्वर तथा 70 किलोग्राम भार में राम जयपाल सिंह कालेज की संगीता कुमारी ने गोल्ड व जेपीएम कालेज की छपरा छात्रा काजल कुमारी ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने कालेज का नाम रौशन किया।
वहीं बालक वर्ग में 55 किलोग्राम भार में राम जयपाल सिंह कालेज छपरा के सूर्यकांत कुमार वैभव ने गोल्ड मेडल, जगलाल चौधरी कालेज छपरा के जितेंद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं 70 किलोग्राम भार में यदुनंदन कालेज दिघवारा के अभिषेक कुमार ने गोल्ड मेडल व सत्येंद्र कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल कर अपने कालेज का नाम रौशन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ चन्द्रभान राम ने किया। मौके पर प्रो. डॉ आफताब आलम, डॉ आशीष कुमार, डॉ स्वर्गदीप शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।