नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा!
सिवान (बिहार): बसंतपुर नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन। जिले के बसंतपुर नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को 12 बजे के करीब नगर पंचायत के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अमित कुमार ने की। इस दौरान कार्यपालक अधिकारी मोहम्मद कामरान, उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार सिंह सहित सभी ग्यारह वार्ड पार्षद मौजूद थे। बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उप मुख्य पार्षद ने हर एक गली की सफाई नियमित कराने की बात कही। उन्होंने किसी भी कार्य में किसी भी अधिकारी द्वारा नजरअंदाज किये जाने पर फौरन उन्हें वरीय अधिकारी से अवगत कराने की बात कही। बैठक में यह निर्णय लिया गया।