तरारी विधानसभा उपचुनाव में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण सिंह के समर्थन में उतरे कार्यकर्ता!
भोजपुर (बिहार): तरारी विधानसभा उपचुनाव में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण सिंह के समर्थन में दो पंचायतों में आज रविवार को व्यापक दौरा किया गया। इस दौरान पंचायत नोनीहार और नारायणपुर में घर-घर जाकर जन सुराज पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। गाँव के लोगों के साथ "जय बिहार, जन सुराज को लाना है, नया बिहार बनाना है" के नारों से वातावरण गूँज उठा, जिससे जन सुराज के प्रति जनता में उत्साह देखा गया।
इसके साथ ही अमई पंचायत में सामुदायिक भवन पर नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ, जहाँ कार्यकर्ताओं ने जन सुराज की विचारधारा, नीतियों और इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला। सभा के उपरांत पूरे गाँव में पदयात्रा निकाली गई, जिससे जन सुराज की मुहिम को और मजबूती से आगे बढ़ाया जा सके।
उक्त कार्यक्रम में सारण जिला अभियान समिति के सदस्य ब्रजेन्द्र कुमार सिंह (मुन्ना भवानी), सारण जिला अध्यक्ष बच्चा प्रसाद राय, पूर्व जिला अध्यक्ष राम पुकार मेहता, पूर्व सभापति अशोक सिंह, जनाब खुर्शीद नैयर, ललित तिवारी, नीरज तिवारी, अप्पू सिंह, आनंद यादव समेत कई जन सुराज कार्यकर्ता उपस्थित रहे।