पैसा डबल करने वाला नकली नोटों के गड्डी के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): छपरा शहर के भगवानबाजार थाना अंतर्गत नकली नोट बनाने वाले एक धंधेबाज को सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार। कुल-8,75,500/ रू नकली नोट एवं अन्य संदिग्ध समान किया गया बरामद।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को भगवानबाजार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन चौक, छपरा स्थित दिल्ली होटल एवं गेस्ट हाउस के कमरा नं0-103 में एक ठग गिरोह के सदस्य जिसका नाम अनिस अशोक सपरा, जो गुजरात का रहने वाला ठहरा हुआ है। पूर्व में भी उक्त व्यक्ति के द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने का काम किया जा चुका है। प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर भगवानबाजार पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में ठग गिरोह का एक सदस्य अनिस अशोक सपरा, पिता अशोक सपरा, पता राधेश्याम सोसाइटी, अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार कर 02 मोबाईल, 26 पीस सादा चेक, 04 पीस हस्ताक्षर किया हुआ चेक, रेलवे टिकट, डेबिट कार्ड एवं पाँच सौ रूपया जैसा 17 गड्डी, प्रत्येक में 100 पीस एवं 51 पीस अलग से (कुल-8,75,500 / रू0 नकली नोट) बरामद किया गया। इस संबंध में भगवानबाजार थाना काण्ड संख्या-512/24, दिनांक-02.10.24, धारा-318(4)/338/336 (3)/340 (2) बी०एन०एस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० सुभाष कुमार - सह थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना, स०अ०नि० चंद्र प्रकाश, स०अ०नि० महताब खान एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।