बाढ़ राहत के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश!
मुजफ्फरपुर (बिहार): बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बाढ़ राहत के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की तत्परता से चार वायुसेना कर्मियों को सुरक्षित निकाला गया।
प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री डॉ दिलीप जयसवाल ने स्थानीय प्रशासन से बात करके वस्तु स्थिति की जानकारी ली। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है, स्थिति नियंत्रण में हैं।