एक मिस्ट्री: लव, सेक्स और फिर धोखा के बाद हत्या!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: मोहब्बत की महक में मदहोश प्रेमी युगल मुस्कुराए, फिर रुलाए और बाद में ऐसा हुआ अंत जिसे जानकर रह जाएंगे दंग। कटिहार पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी मुहब्बत को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया। 1 अगस्त को हुए इस कांड को लेकर पुलिस ने तफ्तीश बाद जो खुलासा किया वह हैरान कर देने वाला था।
इस संबंध में कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 4 साल से अंजलि और अमोद एक दूसरे से मोहब्बत करते थे। इसी बीच अंजलि का प्राइवेट वीडियो आमोद ने बना लिया था और बाद में वह वायरल हो गया। इस रुसवाई से अंजली ने केस कर दिया। केस लगभग अंतिम चरण में था और आखिरी गवाही बची थी, जिससे पहले आमोद ने 1 अगस्त की रात अपनी मां के साथ सोई अंजली को अपने दो और साथियों के साथ कनपटी पर गोली दाग दी, जिससे घटनास्थल पर ही अंजली की मौत हो गई।
पुलिस ने पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए बताया कि आमोद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर पूर्णिया के टीका पट्टी से अमोद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से अंजली को सूट करने वाला पिस्टल भी बरामद किया गया है। बरहाल मुहब्बत में मासूमियत के बजाय मस्तिष्क का मन पढ़ने की जरूरत है। अन्यथा अंजाम ऐसे ही भयावाह सामने आते रहेंगे।