मनाया गया गुरु गुण स्मृति दिवस!
कल्याण (महाराष्ट्र): कल्याण दिगंबर जैन समाज द्वारा गुरु गुण स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को आचार्य छ्त्तिसी विधान श्री 1008 चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में निर्विघन पूरी धार्मिक भावनाओं के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान चार चाँद लागए श्रीमती प्रतिभा जैन, श्री सुनील जैन, श्री जितेंद्र जैन, संजय जैन अपनी सुर साधना के द्वारा समय बांध दिया। श्रीमती अर्चना संजय जैन, श्रीमती निधि अनिल जैन एवम श्रीमती मंजु एन.के. जैन आदि के परिवारों द्वारा प्रभावना दी गई।