विसर्जन जुलूस में आर्केस्ट्रा से लगा सड़क पर जाम! अखाड़ा का भी हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी में स्थित मां बुढ़िया माई पूजा समिति व महावीरी पूजा समिति तथा श्री गणेश पूजा समिति के द्वारा संयुक्त रूप से एक जुलूस का आयोजन किया गया। उक्त जुलूस महम्मदपुर पश्चिम पट्टी स्थित बुढ़िया माई मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बाजार होते हुए पूरब पट्टी काली मंदिर पर पहुचा। जहाँ से पुनः जुलुस बाजार होते हुए पश्चिम पट्टी मध्य विद्यालय के बगल मैदान में पहुंचा, जहां अखाड़े के आयोजन भी किया गया। अखाड़े में एक से बढ़कर अनेक लोगों ने भाग लिया। जुलूस में आये आर्केस्ट्रा को देखने के लिए आस पास के गाँव से बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े, जिसके कारण महम्मदपुर मुख्य बाजार कई घंटे तक जाम रहा। देर शाम मूर्ति विसर्जित कर जुलूस का समापन किया गया।
मौके पर मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा महम्मदपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामाधार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहे। जुलुस में महम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय, पूर्व मुखिया शम्भू प्रसाद, पूर्व मुखियापति हसनैन अंसारी, योगेन्द्र यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, बीरेन्द्र यादव, रविरंजन पाण्डेय, धनञ्जय पाण्डेय, पिन्टु गुप्ता, बब्लू प्रसाद, धीरज गुप्ता, रोहित यादव, पत्रकार नितेश कुमार सिंह, अभय साहनी, पंकज गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, सन्तोष सोनी, सुनील पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।