जे०पी० यूनिवर्सिटी में हुआ 'आवाज दो' का आयोजन! छात्राओं व महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिसा!
पर्यावरण संरक्षण हेतु हुआ वृक्षारोपण!
सारण (बिहार): सारण पुलिस की खास पहल संवाद कार्यक्रम "आवाज दो" का आयोजन हुआ जे०पी० यूनिवर्सिटी में किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को जेपी यूनिवर्सिटी छपरा, सारण के प्रांगण में आयोजित पुलिस प्रशासन एवं DLSA की ओर से बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के रोकथाम तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम सशक्त महिला सशक्त समाज "आवाज दो" कार्यक्रम की शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित वृक्षारोपन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक, सारण एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधिश, सारण द्वारा वृक्ष लगाकर किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक सारण के अलावे माननीय कुलपति, जे०पी० यूनिवर्सिटी छपरा, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस संवाद कार्यक्रम में सारण जिला के महिला संगठन, स्कूल की छात्राओं एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने महिला हिंसा से संबंधित अपनी समस्याएँ रखी, जिसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा उन्हे उचित सुझाव दिया गया।
महिलाओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना या फिर ऑफलाइन/ऑनलाइन पोर्टल (यथा इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब) या अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह का शोषण के प्रति जागरूक किया गया तथा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा जारी किये गये हेल्पलाईन नं0- 9031600191 पर बेहिचक अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं सुझाव देने हेतु कार्यक्रम में मौजुद लोगों को प्रेरित किया गया।