बिना नंबर व रजिस्ट्रेशन के दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा को यातायात प्रशासन ने किया जब्त!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: शहर में बिना नंबर व रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई रिक्शा पर बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा को यातायात प्रशासन ने किया जब्त!
इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह 11 बजे यातायात कटिहार के डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में ई-रिक्शा पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दो दर्जन से अधिक ई रिक्शा को जब्त कर यातायात थाना लाया गया है। यातायात डीएसपी ने बताया कि यह सभी ई रिक्शा बिना नंबर और बिना रजिस्ट्रेशन के सड़क पर चल रही थी, जिसे जब्त किया गया है। इस दौरान जिन चालकों ने ई रिक्शा का कागजात दिखाया। उन चालकों को नंबर नहीं लगने पर जुर्माना लेकर छोड़ा गया और जिनके नंबर नहीं थे, वैसे ई रिक्शा को जब्त कर लिया गया।