लाभुकों को मिली ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत योजनाओं की राशि!
सारण (बिहार): माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आज ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को योजनाओं की राशि का किया गया हस्तांतरण
इस संबंध में बताया जाता है कि सारण जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 74 19 लाभुकों को प्रथम किश्त के रुप में 29.67 करोड़ , व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु 6613 लाभुकों को 7.93 करोड़ की राशि का हस्तांतरण किया गया। वहीं जीविका के 350 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 4.55 करोड़, 850 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण (CCL) के रूप में 51 करोड़ रुपये तथा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 519 लाभार्थियों को आजीविका संवर्धन के लिए 2.14 करोड़ रुपये राशि प्रदान की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी पटना में आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय में किया गया। जिला मुख्यालय, छपरा में जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा लाभुकों को सांकेतिक रूप से चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सहित विभिन्न योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।