खनन विभाग ने अवैध बालू लदी ट्रक को किया जब्त!
सिवान (बिहार): खनन विभाग ने बालू से लदी ट्रक को किया जप्त। खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए के एक बालू लदी ट्रक को सोमवार की शाम सिसवन प्रखंड के चैनपुर से जब्त किया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि अवैध बालू खनन करने की गुप्त सूचना के आधार पर खनन इंस्पेक्टर नवीन कुमार पुलिस बल के साथ सोमवार की साम चैनपुर पहुंचे, जहां चैनपुर स्थिति एक बालू डिपो के समीप खड़ी बालू से लदी ट्रक दिखाई दिया। जैसे ही खनन विभाग की टीम बालू डिपो पर पहुंची, अवैध खनन में लिप्त वाहन के चालक व कारोबारी बालू लदी वाहन खड़ा कर फरार हो गए। बाद में जप्त अवैध बालू लदी ट्रक को स्थानीय चालक के मदद से थाना तक लाया गया, जिसमें पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खनन विभाग के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि ट्रक को जप्त कर चैनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।