न्यायधीशों ने देशरत्न राजेंद्र प्रसाद को किया नमन!
सीवान (बिहार): सीवान के न्यायधीशों ने देशरत्न राजेंद्र प्रसाद को नमन किया। जिले के जीरादेई में गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास पर स्थित प्रतिमा को रविवार को दिन के 2 बजे के करीब सीवान के न्यायधीशों ने नमन किया।
वहीं किस दौरान सिवान सीजीएम संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि राजेन्द्र बाबू हमारे देश के विरासत है। इनका जीवन दर्शन हम सबो के लिए प्रेरणा का स्रोत है।