सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा!
सीवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के सिसवन पूरब पट्टी स्थित मां काली के मंदिर परिसर मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली।
इस दौरान कलशों को नए नए परिधानों में सजी महिलाओं ने सिर पर धारण किया, जिसके बाद यात्रा रवाना हुई। भागवत पुस्तिका को सिर पर धारण कर श्रद्धालु यात्रा में आगे आगे चल रहे थे। यात्रा में हाथी घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। वही डीजे की भक्तिमय धुनों पर युवक एवं युवतियां नाचने का आनंद ले रहे थे। यात्रा काली मंदिर से शुरू होकर मुख्य चौराहे, बाजार से गुजरते हुए सरयू नदी के शिवाला घाट पहुंची, जहां से जल भरकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल वापस पहुंची। जहां विधि विधान पूर्वक कलश को स्थापित कराया गया। आयोजक मंडल के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा वाचन प्रतिदिन साढ़े पांच बजे से शाम साढ़े आठ बजे तक किया जाएगा।