शराब तस्कर के लिए शराब लेकर जाता ऑटो जब्त, चालक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): दाउदपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चमरहियां गांव के समीप अंग्रेजी शराब के साथ एक ऑटो को जब्त कर लिया। वहीं मौका देखकर ऑटो चालक ने भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार ऑटो चालक माँझी थाना क्षेत्र के अलियासपुर गांव निवासी चंद्रभूषण पांडेय बताया जाता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि साधपुर छतर- चमरहियां मार्ग से एक ऑटो जा रहा हैजिसमें अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है, जिसके बाद एएसआई मिथिलेश कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछा किया और छोटा चमरहियां के समीप जब ऑटो को रोककर तलाशी ली गई तो बैग में छिपाकर रखे गए रॉयल स्टेज, ब्लेंडर, मैक डोनाल्ड, एट पीएम गोल्ड ब्रांड के करीब 48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं भागने का प्रयास कर रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पूछताछ कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक दाउदपुर स्टेशन से धंधेबाज के बताये पत्ते पर पहुंचाने जा रहा था।