2 देशी कट्टा व 3 कारतुस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत जलालपुर थाना की बड़ी कार्रवाई, दो देशी कट्टा व तीन कारतुस के साथ तीन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को जलालपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-246/24 के अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में कांड के वांछित अभियुक्त सुबोध कुमार सिंह, पिता-नागेन्द्र सिंह और चुनमुन सिंह, पिता-शिव दयाल सिंह दोनों साकिन-जी०एस० बंगरा, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों कि तलाशी के क्रम में 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामद कारतुस एवं इनके गिरोह के संबंध में पुछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग रंजीत राय के साथ मिलकर ए०टी०एम० हेराफेरी कर पैसे की ठगी करते हैं एवं अग्नेयास्त्र को ग्राम बंगरा स्थित एक आम के बगीचा में छुपा कर रखे हैं।
अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त स्थल से छापामारी कर 2 देशी कट्टा को बरामद किया एवं इनके निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त रंजीत राय, पिता-प्रवीण राय, साकिन-मकनपुरा, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को एक जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा हत्या एवं शस्त्र अधिनियम जैसे कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० राहुल कुमार थानाध्यक्ष जलालपुर थाना एवं जलालपुर थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।