जल गया ट्रांसफार्मर, नहीं बदले जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: माँझी प्रखंड के जैतपुर अस्सी बीघा यादव टोली में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर मंगलवार की शाम जल गया, जिससे अचानक उपभोक्ताओं के घर में अंधेरा हो गया। इसकी सूचना देने के 24 घण्टे के अंदर भी जब ट्रांसफार्मर नही बदला गया, तो बुधवार को ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जले ट्रांसफार्मर के नीचे एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
इस पर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवीए होने के कारण अत्यधिक लोड के कारण अचानक जल गया। बिजली की रोशनी के बगैर जीना मुहाल है। रात के अंधेरे में माल- मवेशी समेत आम जनों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे में घर के अंदर सांप-बिच्छू घुसने का भी डर बना हुआ है। हालांकि सूचना मिलने के बाद विभाग द्वारा जांच की गई और ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना माँझी जेइ व अधीक्षण अभियंता को देकर 63 केवीए के ट्रांसफार्मर के जगह 100 केवीए का ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर ट्रांसफार्मर जल्द नही बदला गया तो वे सम्बंधित विभागीय कार्यालय के सामने धरना देने को विवश होंगे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा लूज- पुंज विद्युत तार लगाकर आधा- अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया है। कई जगह तार लूज होकर काफी नीचे तक लटक रहा है। जिससे खतरे की संभावना बनी हुई है। प्रदर्शन करने वालों में गणेश यादव, अरुण राय, मनोज राय,अजीत राय, वीरेंद्र राय सहित अन्य उपभोक्ता शामिल थे।