देर रात तक चले दुगोला और जागरण में झूमे दर्शक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: बजरंग बली पूजा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात माँझी प्रखंड के नसीरा में गायकी के द्विदलीय (दुगोला) मुकाबला एवं चमरहियां में जागरण का आयोजन किया गया, जिसका बड़ी संख्या में दर्शक- श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। नसीरा हनुमान मंदिर परिसर में प्रसिद्ध व्यास मनोज शर्मा (सूरदास) एवं कमलेश देहाती के बीच गायकी का शानदार मुकाबला हुआ। शुभारंभ में आयोजन समिति की ओर से दोनों गायकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद पहले व्यास मनोज शर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज में गणेश एवं हनुमान वंदना के साथ गायकी की शुरुआत की तो मौके पर मौजूद दर्शक- श्रोता झूम उठे। उसके बाद व्यास कमलेश देहाती ने गायकी की शुरु की। गायकों ने रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों समेत एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
वहीं चमरहियां बजरंग बली मेला में प्रसिद्ध जागरण सम्राट रमेश सजल एवं सह गायिका चंदा तथा संतरा चौहान ने आकर्षक झांकी के साथ भक्ति गीतों की अद्भुत प्रस्तुति देकर दर्शक- श्रोताओं को खूब झुमाया। गोरखपुर के सूरज ग्रुप के कलाकारों ने राम, लक्ष्मण, सीता समेत हनुमान व श्रीकृष्ण लीला समेत विभिन्न देवी- देवताओं की मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। शुभारंभ में पूजा समिति द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचे थे।