गुजरात से युवक आया गांव, घर भी नहीं पहुंचा, ट्रेन ने ली जान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: छपरा- सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के पूरब सोनिया ढाला के समीप शनिवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी स्व. सीताराम सिंह का 50 वर्षीय पुत्र पवन सिंह बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन गुजरात से ट्रेन से वापस लौट रहा था। इसी बीच सोनिया ढाला के समीप वह ट्रेन से असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। जहां उसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। इस दुखद घटना की खबर मिलने के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।