ये है बिहार: दुकानदार को सामान के बदले मिला गोली, जख्मी हालत में पीएमसीएच रेफर!
सारण (बिहार): सारण में अपराध की भी गजब रिकॉर्ड बनता जा रहा है। एक दुकानदार जब ग्राहक को सामान देगा तो पैसा तो मांगेगा ही। पर यहां तो हद हो गई। अपराधकर्मियों के हौसले इस कदर बढ़ गई है कि एक दुकानदार को सामान के पैसा के बदले गोली ही दाग डाला।
इस संबंध में बताया जाता है कि आज सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे पूर्वाह्न में खैरा थानांतर्गत पटेढा गांव में दुकानदार द्वारा बिक्री कि गई सामान के बदले पैसा मांगने को लेकर हुई विवाद में दो अज्ञात अपराधियों द्वारा दुकानदार पर गोली चला दिया गया। गोली लगने से जख्मी दुकानदार स्व देवानंद साह के पुत्र संतोष साह बताए जाते है। घटना में बाद आननफानन में जख्मी संतोष साह को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। बताया जाता है कि वहां उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य है।
वहीं घटना में बाद स्थानीय बाजार में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर खैरा थानाध्यक्ष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर - 1 एवं पुलिस टीम मौजूद है। वहीं पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।