तेज बाइक चलाने के विवाद में चल गई गोली, एक गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर!
सारण (बिहार): शहर के प्रभुनाथनगर में तेज वाहन चलाने के विवाद में जबरदस्त विवाद हो गया जिसमें आगत अपराधियों ने एक व्यक्ति पर गोली भी चला दिया।
घटना शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे अपराह्न की बताई जा रही है जिसमें बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में तेज वाहन चलाने को लेकर उत्पन्न विवाद में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा प्रभुनाथनगर निवासी चंद्रकांत सिंह पर फायरिंग कर दी गई, जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी चंद्रकांत सिंह को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 एवं पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा अपराधकर्मियों को चिन्हित कर लिया गया है। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।