दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व को लेकर कटिहार नगर निगम प्रशासन ने कसी कमर!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है, जिसके तहत कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर आयुक्त संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन, न्यू मार्केट बाजार कमेटी एवं टोटो चालक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में त्योहारों के दौरान साफ सफाई, यातायात और लाइट की व्यवस्था समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसी तरह छठ महापर्व को देखते हुए सुरक्षा के मध्य नजर छठ घाट कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। छठ व्रती और आगंतुकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जबकी नगर प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में धनतेरस, दीपावली.छठ के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए विशेष प्रशासनिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।
इस दौरान मेयर ऊषा देवी अग्रवाल ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन की मदद से शहिद चौक स्थित पुराने बस स्टैंड में पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है, जबकि न्यू मार्केट में छठ पूजा के दौरान सड़क पर दुकान लगाने के बजाय महेश्वरी अकैडमी मैदान में दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए न्यू मार्केट के दुकानदारों से सामंजस्य बनाये जा रहे हैं, वही छठ पूजा को लेकर सभी घाटों की साफ सफाई की जा रही है और बैरिकेटिंग की प्रक्रिया भी जारी है।