माँझी पुलिस ने देशी शराब के साथ गोपालगंज के तस्कर को किया गिरफ्तार, ग्यारह पियक्कड़ हिरासत में।
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर से पुलिस ने देशी शराब के साथ गोपालगंज के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि महम्मदपुर के चौकीदार बिधान माँझी द्वारा बताया गया कि महम्मदपुर में एक अज्ञात व्यक्ति बोरे में शराब लेकर बेचने के फिराक में है, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई नसीम खान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई तथा पुलिस बल के सहयोग से तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से पांच पांच लीटर के दो पोलोथिन में बंधा हुआ दस लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अरार गाँव निवासी स्व ललन चौधरी का पुत्र ओम प्रकाश चौधरी बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से कुल ग्यारह पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्हें छपरा के विशेष न्यायालय द्वारा निर्धारित फाइन की रकम जमा कराकर जमानत दे दी गई। माँझी थाना पुलिस की इस कार्रवाई से पियक्कड़ों में हड़कम्प मच गया है।