सीएसपी कर्मी पर अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली, भाग कर बचाई जान!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी थाना क्षेत्र के सन्यासी बाजार के समीप बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी कर्मी पर गोली चला दी। लेकिन गोली सीएसपी कर्मी को नहीं लगी और वह जान बचाकर भागने में सफल रहा। इस संबंध में कर्मी द्वारा माँझी थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है।
दिए गए आवेदन में माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी सुभाष भगत का पुत्र रंजन भगत ने बताया है कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी वह अपने गाँव डुमरी से लगभग 10:00 बजे सन्यासी बाजार स्थित इंडियन बैंक के अपने सीएसपी शाखा पर जा रहा था। इस बीच उसने देखा कि सन्यासी बाजार के समीप नहर के किनारे पहले से तीन बाइक के साथ कुल आठ लोग खड़े हैं। वह जैसे ही वहाँ पहुंचा उन लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह बाइक को तेज गति में लेकर भागने लगा। तभी पीछे से किसी ने गोली चल दी हालाँकि उसे गोली नही लगी और वह बाल बाल बच गया। बाद में सन्यासी बाजार पर पहुँचकर वहाँ मौजूद लोगों को उसने घटना की जानकारी दी।
बाद में घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस गाँव में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की निशानदेही में जुट गई है। हालाँकि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।