नशीला पदार्थ खिला कर लूट लिए इनोवा गाड़ी, तीन गिरफ्तार!
गोपालगंज (बिहार): जिले में एक लुटे गए इनोवा गाड़ी के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 8 सितंबर को रामजी प्रसाद पिता स्व० परमेश्वर प्रसाद सा० नरईनिया थाना मीरगंज जिला गोपालगंज जो अपना इनोवा गाड़ी रजि नं०-BR01PD7078 से पटना जाने के क्रम में नरईनिया दुर्गा मंदिर के पास दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना परिचय रेलवे स्टाफ कर्मचारी बताते हुए डोरीगंज (जिला सारण) जाने के लिए बोला गया तथा उनके गाड़ी में बैठकर जाने के क्रम में रास्ते में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोशी के हालत में गाडी से उतार कर सारण जिला अर्न्तगत हरदिया चवर मे फेक दिया और मेरा इनोवा गाड़ी, मोबाइल एवं 13,000 नगद लूट कर भाग जाने के आरोप में मीरगंज थाना कांड सं0-413/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम मे तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड का सफल उभेदन करते हुए काडं में संलिप्त 1. पंकज कुमार सिंह 2. अनोज कुमार कर्मवार 3. दीपक कुमार उर्फ चुन्नु के साथ लूटा हुआ इनोवा गाड़ी एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.पंकज कुमार सिंह पिता शिवाजी सिंह सा० हेमतपुर दिघवारा थाना दिघवारा जिला सारण
2.अनोज कुमार कर्मवार पे० मनोज सिंह सा० विशुनपुरा थाना इसुआपुर जिला सारण
3.दीपक कुमार उर्फ चुन्नु पे० शिवाजी महतो सा० हेमतपुर दिघवारा थाना दिघवारा जिला सारण