शिविर का आयोजन कर भूमि से संबंधित कार्यों का हुआ निपटारा!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन के घुरघाट में शिविर का आयोजन कर भूमि से संबंधित कार्यों का हुआ निपटारा।सिसवन प्रखंड में घुरघाट में राजस्व कार्य से संबंधित सुविधा उनके घर के आसपास ही उपलब्ध कराने हेतु हल्का वार राजस्व कैंप का आयोजन किया गया।सोमवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र घुरघाट में 11 बजे से लेकर 3 बजे के करीब तक राजस्व कैंप का आयोजन किया गया।राजस्व कैंप में आधार सीडिंग, राजस्व लगान वसूली, एल पी सी, दाखिल- खारिज,ई- मापी,अभियान,भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामले, भूमि विवाद से संबंधित मामले का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।