देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, मारपीट की घटना में अधेड़ घायल!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार। सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के सिनसिनिया गांव निवासी सुबाष साहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी पर प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मारपीट की घटना में अधेड़ घायल
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के ही स्थानीय गांव में आपसी विवाद में मारपीट की घटना में एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी विष्णुदेव प्रसाद का पुत्र ओमप्रकाश प्रसाद है। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।