रंगदारी मामले में देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
गोपालगंज (बिहार): रंगदारी मामले में देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 2 अक्तूबर को समय सुबह करीब 10:03 बजे अरूण कुमार सिंह पिता स्व० रामअयोध्या सिंह सा० छापमठिया थाना मीरगंज जिला गोपालगंज जो वर्तमान में ग्रामीण डाकघर छापमठिया में डाकपाल के पद पर कार्यरत है से शिकायत मिली कि उनके फोन पर 20 लाख रूपया रंगदारी मांगी गई तथा पैसा नही देने पर उन्हें तथा उनका बेटा आदित्य कुमार को गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी गई। अरूण कुमार सिंह के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर मीरगंज थाना कांड सं0 450/24 दिनांक 02.10.24 धारा 308 (4) बी0एन0एस0 2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंम्भ किया गया।
कांड के अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना में शामिल रंगदारी की मांग करने वाले अपराधकर्मी अनिकेत शर्मा पे० अनिल शर्मा सा० चकजादव थाना बलीगांव जिला वैशाली और नितीश कुमार पे० दिलीप कुमार शर्मा सा० मनीपुर थाना वारीशनगर जिला समस्तीपुर को देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया तथा उक्त घटना में प्रयुक्त मोबाईल को विधिवत बरामद किया गया है।