प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के संचालन समिति की बैठक!
सारण जिला क्षेत्र के सभी माननीय सदस्य विधान परिषद एवं विधान सभा से शहरी निकाय क्षेत्र के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की प्राथमिकता सूची पर हुई चर्चा
सूची के आधार पर शहरी विकास से संबंधित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत नगर विकास एवं आवास विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजा जायेगा प्रस्ताव
सारण (बिहार): मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के विकास से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु आवश्यक सड़क, नाला, पार्क , पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइटिंग, हाई मास्ट लाइट, जल निकायों का जीर्णोद्धार, घाट का निर्माण आदि से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा।
आज माननीय मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार -सह- प्रभारी मंत्री सारण जिला श्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में संचालन समिति की बैठक आहुत की गई।
सारण जिला क्षेत्र के सभी माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद एवं बिहार विधान सभा के साथ शहरी निकायों के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की प्राथमिकता सूची पर चर्चा की गई।
सभी सदस्यों से प्राप्त प्राथमिकता सूची के आधार पर योजनाओं का प्राक्कलन तैयार किया जायेगा। योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभाग को भेजा जायेगा।
बैठक में माननीय विधान पार्षद श्री सच्चिदानंद राय एवं श्री वीरेंद्र नारायण यादव, माननीय विधायक छपरा श्री सी एन गुप्ता, विधायक मढ़ौरा श्री जितेंद्र राय, विधायक परसा श्री छोटेलाल राय, जिलाधिकारी श्री अमन समीर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशीष, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।