इस दिवाली जलेंगे मिट्टी के दिये, तैयारी शुरू!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी दशहरा पर्व खत्म होने के साथ ही मिट्टी के दीपक बनाने की तैयारी में जुट गए हैं कुम्हार परिवार। दीपावली पर्व के दस दिन पहले माँझी नगर पंचायत के कुम्हार मिट्टी के दिये बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। नगर पंचायत के थाना रोड में एक युवक दीया बनाने में पिछले एक महीने से व्यस्त है।
पूछने पर उन्होंने बताया कि दीया के अलावे मिट्टी के घन्टी जाता के साथ छठ पूजा में काम आने वाले बर्तन भी बनाता हूँ। युवक के पिता ने बताया कि पिछले साल दीवाली में मिट्टी के दीये की मांग बड़े पैमाने पर हुई थी। इसलिए अभी से हमलोग दीया बना रहे हैं। हालांकि दीवाली भी नजदीक आ गया है। उन्होंने बताया की प्रखंड के कुम्हारों ने मिट्टी के दीये बनाने में रात दिन एक किए हुए हैं। मिट्टी के दीये के अलावे मिट्टी के ढकना, मिट्टी के घोड़े आदि बर्तन कुम्हार बना रहे हैं। ज्यादातर पुरुष ही मिट्टी के बर्तन बनाते हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी के इस आलम में अपना रोजगार ही काम आ रहा है। फिर भी लोग हमारी अहमियत नहीं देते। आजकल चाइनीज दियों के कारण हमारी दिये कि माँग कुछ कम हो गई है। उन्होंने कहा कि इसी कमाई से हमारे घर परिवार का खर्चा चलता है। कुम्हार परिवार ने लोगों से अपील की है कि इस साल दीवाली में लोग मिट्टी के दीये का ही प्रयोग करें। चाइनीज समान से स्वास्थ्य पर बुरा।असर पड़ता है। उन्होंने मिट्टी के दिये से दीपावली मनाने के लिए जनता से अपील की।