वार्ड सचिव के चयन में उठे विवाद का हुआ निष्पादन!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के भागर पंचायत में पंचायत के मुखिया मुना कुमार पासवान के अध्यक्षता में पंचायत भवन में बुधवार को दिन 1 बजे के करीब ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में पंचायत के कई ग्रामीण भी पहुंचे हुए थे। ग्रामआम सभा के माध्यम से ग्राम पंचायत में आगे चलने वाली योजनाएं के बारे में चर्चा की गई। ग्राम सभा में उपस्थित पंचायत के पंचायत सचिवने पंचायत में सात निश्चय- टू के अंतर्गत वार्ड क्रियान्वयन में हो रहे वार्ड सचिव के गठन पर भी विशेष रूप से चर्चा किया। साथ ही वार्ड सचिव के चयन में कई वार्ड में विवाद सामने आई थी जिस पर विशेष रूप से चर्चा कर समझौता करते हुए मामले का निष्पादन किया, और पंचायत में सभी वार्ड से ली गई योजनाओं पर भी चर्चा किया।