ये है पटना का एक मुख्य सड़क, गंदगी से पूर्ण, बहता है नालों का पानी!
खुशरूपुर बाजार में सड़कों की दुर्दशा और गंदगी की समस्या।
पटना (बिहार) संवाददाता राजीव कुमार झा: बिहार के पटना के खुशरूपुर में स्टेशन से फतुहा और बख्तियारपुर की ओर जाने वाली सड़क पर गंदगी और कचड़ा से भरे पानी का जमाव यहां की पुरानी समस्या है। छठ त्योहार के निकट आने के बावजूद भी जिंदगी प्रशासन यहां सफाई और स्वच्छता के कार्यों के प्रति निरंतर उदासीन बना है। खुशरूपुर में कहा जाता है कि यहां स्टेशन पटना बख्तियारपुर की सड़क के किनारे बने नाले को यहां के कुछ दुकानदारों के द्वारा भर दिया जाता है और सालों भर लोगों के घरों का पानी यहां सड़क पर बहता है और इसी पानी के फैलाव से यहां गंदगी कायम हुई है। इस बारे में ऐसे तत्वों के प्रति पटना जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।