ताती तातवा को पुन: प्राप्त होगा पान का दर्जा!
आरक्षण वापसी के लिए आईपी गुप्ता की दहाड़!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: आगामी 27 तारीख को मोतिहारी में पान महासभा को ऐतिहासिक बनाने के लिये माँझी प्रखंड के सरयू पार में पान समाज बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता डॉ रविशंकर प्रसाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पान समाज के वरिष्ट नेता ई०आई पी गुप्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायलय ने ताती ततवा को अनुसूचित जाति से हटा दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ताती ततवा से सबंधित फाइल समाजिक न्याय अधिकारित मंत्रालय भारत सरकार के पास लंबित है, जिस कागज को सामान्य प्रशासन विभाग पटना में भेजवाना है तथा पटना से जवाब सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार को भेजना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गोष्ठी का मुख्य उदेश्य है कि पान समाज के इमानदार लोगों को एक साथ एक बैनर तले हाको रथ हम पान है इस ताती ततवा को अनुसुचित जाति की सुविधा बहाल करानी है। वहीं माँझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही लड़ाई है। वह ताती तातवा को पुन: पान का दर्जा प्राप्त हो। जिसके लिए हमें नई दिल्ली समाजिक न्याय आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार से कागज सामान्य प्रशासन विभाग को भेजते हुए बिहार सरकार उसे पुन: सुधार कर नई दिल्ली भेजे। उन्होंने कहा कि ताती ततवा अपनी हक की लड़ाई चम्पारण की भुमि भितिहरवा से शुरू किया है, हमारा समाज अपने अधिकार की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़कर अपना अधिकार प्राप्त कर के रहेगा। उन्होंने ताती ततवा समाज के भाईयों से अपील करते हुए कहा कि दिगभ्रमित होने की जरूरत नहीं है।
अपना विचार रखते हुए हीरा मनी ताती ने कहा कि 27 अक्टूबर को हमलोगों बड़ी संख्या मोतिहारी पहुँचकर हाको रथ हम पान है के नारे के साथ मोतिहारी के डीएम के माध्यम से भारत सरकार व बिहार सरकार तक पुन: ताती ततवा को पान की दर्जा हेतु अपनी आवाज को बुलंद करें। उन्होंने कहा कि अगर हमारा हक नहीं मिला तो हमारी लडाई आंन्दोलन का रूप लेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के78 वर्ष बाद भी ताती तातवा को उनके आधिकार से वंचित रखा गया है। अब ताती तातवा जग गया है और अपना अधिकार सरकार से लेकर रहेगा। उन्होने साफ तौर पर कहा कि हमारा आन्दोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमे हमारा हक न दे दें।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता , राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरा मानी तांती, प्रमुख कमला देवी, पप्पू प्रसाद ,शशि भूषण दास,दिनेश दास, बीर बहादुर प्रसाद,भगवान प्रसाद,सुरेश प्रसाद, आदि मौजूद थे।जबकि संचालन प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार द्वारा किया गया।