सांसद के आवास पर मिला देशी पिस्टल के साथ संदिग्ध युवक, गिरफ्तार!
अररिया (बिहार): अररिया के सांसद के आवास पर हथियार के साथ एक संदिग्ध युवक मिला, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को अररिया के सांसद प्रदीप सिंह की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त बिहार पुलिस के हाउस गार्ड द्वारा सांसद के आवास पर मिलने आए आगंतुकों की सुरक्षा के मद्देनजर जांच के क्रम में एक व्यक्ति को देशी पिस्तौल एवं 7 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पकड़ाए व्यक्ति द्वारा अपना नाम - मो० अब्दुल गफ्फार, उम्र लगभग - 55 वर्ष, पिता- स्वर्गीय मोहम्मद शफीउद्दीन, सा०-बनगामा टोला, खैरूगंज वार्ड नंबर- 2, थाना + जिला- अररिया बताया गया है। इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है। उक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में अररिया थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।