स्प्रीट एवं शराब के चार कारोबारी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मढ़ौरा थानान्तर्गत स्प्रीट एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध छापामारी में विक्रमपुर, बरदहियां एवं वाजितभोरहा से चार अभियुक्त गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है शनिवार को मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई की शत्रुधन राउत, पे०-चुल्हाई राउत, सा०-विक्रमपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण स्त्रीट शराब की खरीद बिक्री कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष मढ़ौरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए छापामारी किया गया तो शत्रुधन राउत के घर के बगल में एक प्लास्टिक के बाल्टी को लेकर बगल में स्थित केला के पेड़ के नीचे झाड़ी में छुपाकर धीरे से खेत की तरफ बढ़ने लगा तो पुलिस बल की सहायता से उक्त व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया गया। प्लास्टिक बाल्टी की तलाशी लिया गया तो उसमें 20 लीटर स्प्रीट बरामद हुआ एवं पकड़ाये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना शत्रुधन राउत, पे०-चुल्हाई राउत, सा०-विक्रमपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण बताया।
वहीं शत्रुध्न राउत से स्त्रीट के बारे में कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि यह स्त्रीट मैंने मिथिलेश सिंह, पिता- विन्देश्वरी उर्फ झपसू सिंह, सा०-विक्रमपुर, थाना-मढ़ौरा जिला- सारण एवं मुन्ना बैठा, पिता- जमुना बैठा, सा०- बरदहिया, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण से खरीदते है। गिरफतार अभियुक्त शत्रुधन राउत, पे०-चुल्हाई राउत, सा०-विक्रमपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण विधिवत गिरफतार एवं बरामद जप्त स्त्रीट की जप्ती सूची बनाकर थाना लाये एंव मढ़ौरा थाना कांड सं0-586/24 दि0-19.10.24 धारा 30 (ए) बि०म०नि०एंव उत्पाद अधि० दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त कांड में अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त शत्रुधन राउत, पे०-चुल्हाई राउत, सा०-विक्रमपुर, थाना - मढ़ौरा, जिला- सारण से कड़ाई से पूछताछ किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर स्त्रीट कारोबार में संलिप्त कारोबारी को दिनांक-20.10.24 को समय 02:30 रात्री में मुन्ना बैठा एवं मिथिलेश सिह के घर पर छामापारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं छापामारी के कम में मढ़ौरा थाना कांड सं0-466/24 दिनांक-10.08.24 धारा ३० (ए) बि०म०नि० एवं उत्पाद अधि० में फरार वांछित अभियुक्त कुन्दन नट, पे०-दुघनाथ नट, सा०- बाजितभोरहा, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० चन्द्रेश्वरी यादव मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० नवीता रानी मढ़ौरा थाना, परि० पु०अ०नि० संजीत कुमार मढौरा थाना, परि० पु०अ०नि० संदीप कुमार मढ़ौरा थाना, परि० पु०अ०नि० रानी कुमारी मढ़ौरा थाना, परि० पु०अ०नि० मुकेश कुमार मढ़ौरा थाना, परि० पु०अ०नि० पियूष मिश्रा मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० बैजू शर्मा एल०टी०एफ० प्रभारी, पु०अ०नि० अनिल राम मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० लालबाबू पासवान मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० रामाशीष सिंह मढ़ौरा थाना मौजूद थे।