चोरी के 2 मोटरसाईकिल के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार।
सारण (बिहार): दिघवारा थानान्तर्गत चोरी के दो मोटरसाईकिल के साथ चार अभियुक्तों को सारण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दिघवारा थाना पुलिस टीम द्वारा मधुकन चोक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गस्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। जिसे देख एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे दिघवारा थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो उक्त दोनों व्यक्ति 1. नागेन्द्र कुमार, पिता-दशई मांझी, साकिन-चकनूर, 2. धीरज कुमार, पिता-लालमोहन महतों, साकिन-मीरपुर भुआल, दोनों थाना-दिघवारा, जिला-सारण द्वारा मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया और बताया गया की यह मोटरसाईकिल चोरी का है तथा हमलोग मोटरसाईकिल चोरी कर 1. नीरज कुमार, पिता-स्व० ठाकुर मांझी, साकिन-हेमंतपुर, 2 भुपेन कुमार, पिता-स्व० जगरनाथ राय, साकिन- कसना पिरारी, दोनों थाना-गरखा, जिला-सारण के पास बेचते हैं। उक्त पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर छापामारी कर 1. नीरज कुमार 2. भुपेन कुमार को एक चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0-375/24 दिनांक 19.10.2024 धारा-317 (4)/317 (5)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष दिघवारा थाना, पु०अ०नि० राजू कु० सिंह, प्र०पु०अ०नि० राज कु० सिंह, पी०टी०सी० मनीष कुमार, सि०/990 रामानुज कुमार, सि0/805 पंकज कुमार दिघवारा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।