भारी मात्रा में शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): जिले की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं शराब के साथ गिरफ्तार आरोपियों को मैरवा पुलिस ने भेजा जेल।
इस संबंध में बताया जाता है कि मैरवा थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मैरवा थाना क्षेत्र के मैदनिया नहर पुल के पास है तीन मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में शराब जप्त किया है।वही इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपिय में बिसाल कुमार सहित एक अन्य सामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को दिन के 11:00 के करीब सिवान जेल भेज दिया गया।