पिस्टल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): दिघवारा थानान्तर्गत पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दिघवारा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सैदपुर ईदगाह के पास में एक उजले रंग के अपाची मोटरसाईकिल जिसका नंबर प्लेट कागज से ढका हुआ है, पर सवार व्यक्ति संदिग्ध स्थिती में इधर-उधर घुम रहे हैं।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सैदपुर ईदगाह पहुँच कर छापामारी किया। छापामारी के क्रम में शेषमणि कुमार, पिता-जयनंदन राय, साकिन- दीघा रेलवे कोलोनी, थाना दीघा, जिला पटना को 01 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0-386/24, दिनांक-26.10.24, धारा-317 (4)/317 (5) बी०एन०एस० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष दिघवारा थाना एवं दिघवारा थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।