कल होगा रावण वध! क्षेत्र में तैयारी अंतिम दौर में!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के शीतलपुर में शनिवार को विजया दशमी के अवसर पर रावण वध के साथ आकर्षक आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए यहां 35 फीट ऊंचा रावण का पुतला का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
वही घोरहट पंचायत के दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में 15 फिट का रावण का पुतला बनाया जा रहा है। दोनों जगहों पर रावण वध कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है। दोनों जगहों पर रावण वध का कार्यक्रम स्थल दुर्गा पूजा स्थल के समीप के मैदान में आयोजित किया जायेगा।
रावण का निर्माण कर रहे आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारे यहाँ विधि- व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर वॉलेंटियर मौजूद रहेंगे। समिति के संयोजक ने बताया कि रावण वध कार्यक्रम में विधि- व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसके साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहेगी। इस अवसर पर आयोजन समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।