दियारा में चार अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त, शराब विनष्ट!
सीवान (बिहार): सिसवन पुलिस ने बुधवार की सुबह सिसवन थाना के भागर तथा कचनार के दियारा में छापामारी कर चार अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं बताया जाता है कि इस धंधे में लिप्त धंधेबाज भाग निकले। पुलिस ने मौके से आठ हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब, प्लास्टिक ड्राम बरामद किया। मौके पर अर्द्धनिर्मित शराब की नष्ट कर दिया गया। इन दोनों गांवों के दियारा में देशी शराब बनाने का धंधा अक्सर संचालित किया जा रहा है। पहले भी भागर दियारा में शराब बनाने का भट्टियों को पुलिस ने ध्वस्त कर लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया था।