डीएसपी ने दर्जनों पूजा पंडालों का किया निरीक्षण!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा सदर डीएसपी ने दर्जनों पूजा पंडालों का किया निरीक्षण। सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह ने रविवार को हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के एमएच नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों यथा उसरी, हसनपुरा, अरंडा, खाजेपुर, सरैया, रजनपुरा, करमासी सहित अन्य गांवों में स्थापित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीपीओ श्री सिंह ने पूजा समिति सदस्यों से मिलकर दुर्गापूजा आपसी भाईचारे व सौहार्द पूर्वक मनाने को कही।