मिट्टी के नीचे रखे 845 लीटर स्प्रीट की बड़ी खेप बरामद!
सारण (बिहार): जिले के मकेर थानान्तर्गत मिट्टी के नीचे रखे 845 लीटर स्प्रीट की बड़ी खेप बरामद।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार मद्यनिषेध कानून के सफल क्रियान्वयन हेतु लागातार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-218/24 दिनांक-30.09.24 में गिरफ्तार हुए अभियुक्त मुन्ना महतो, पिता-शिवलाल महतो, ग्राम- जगदीशपुर, थाना- मकेर, जिला- सारण के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति ब्यान एवं इनके निशानदेही पर ग्राम हैजलपुर नट टोली स्थित केरवानी के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में खेत में मिट्टी के नीचे से कुल-845 ली0 स्प्रीट बरामद किया गया। इस संबध में मकेर थाना कांड संख्या-242/24 दिनांक-01. 10.2024, धारा-274/275 बि०एन०एस० एवं 30 (ए) बि०म०नि०उ०अधि० दर्ज किया गया है। इस कारोबार में संलिप्त स्प्रीट कारोबारियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु लागातार छापामारी जारी है।
इस दौरान छापामारी में शामिल पदाधिकारी पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर, पु०अ०नि० अखिलेश कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।