ताक्वांडो खेल प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर- दाउदपुर में आगामी 8 अक्टूबर को ताइक्वांडो (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने बताया कि जेपीयू के खेल निदेशक के अनुरोध एवं कुलपति के अनुमोदन के बाद एनएलएस कॉलेज में अंतर महाविद्यालय ताक्वांडो खेल प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को प्रातः11.30 बजे निर्धारित है। जिसमें विभिन्न कालेजों से प्रतिभागी छात्र- छात्राएं भाग लेंगे।