दियारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, 3000 लीटर कच्चा जावा व शराब बनाने वाले उपकरण को पुलिस ने किया नष्ट!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना की पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के भागर दियारा क्षेत्र में चल रहे दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए लगभग 3000 लीटर कच्चा जावा व शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से अवैध रूप देशी शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि दियारा के इलाके में अवैध शराब का निर्माण एवं कारोबार कोई नई बात नहीं है। दरअसल, पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन कुछ हीं दिनों में फिर धंधेबाज अपना काम शुरू कर देते हैं। जब तक उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक शायद कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लग पाना संभव नहीं है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के भागर पंचायत के सरयू नदी नदी के उसपार किनारे अवैध रूप से चल रहे देशी शराब की छह भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। वहीं 3000 लीटर कच्चा जावा को नष्ट किया गया है। पुलिस ने इस दौरान शराब बनाने वाले सामान को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए। अभियान में,चौकीदार राजेश कुमार, परमात्मा यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।