सोनपुर मेला: सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति 30 तक दें आवेदन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, 2024 में सांस्कृतिक कार्यक्रम में निःशुल्क प्रस्तुति हेतु आवेदन दिया जा सकता है।
बता दें कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, 2024 में जिला प्रशासन, सारण द्वारा कराये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु पारंपरिक एवं लोक संस्कृति पर आधारित विभिन्न विधाओं यथा-गीत-संगीत, लघु नाटक, विभिन्न वाद्य यंत्र वादन, नृत्य आदि की प्रस्तुति के लिए निःशुल्क तौर पर प्रदर्शन के इच्छुक कालाकार / सांस्कृतिक दल दिनांक 30.10.2024 तक कार्यालय अवधि में उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा के कार्यालय में अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं। अंतिम रूप से कालाकारों / दल का चयन जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमिटि द्वारा किया जायेगा। वही जिन कलाकारों / दल द्वारा पूर्व में आवेदन दिया गया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।