चोरी के सामान के साथ 2 युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रसूलपुर थानान्तर्गत चोरी की घटना कारित करने वाले 2 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 17 अक्टूबर को रसूलपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मिथुन कुमार, पिता- द्वारिका साह, ग्राम-पाण्डेय छपरा, थाना-रसूलपुर, जिला-सारण के घर कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर रसूलपुर थाना कांड सं0-207/24, दिनांक-26.10.24, धारा 305 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर संजीव कुमार, पिता-अंगद भगत, ग्राम-रेपुरा, थाना-जिरादेई, जिला-सिवान को महेन्द्र नाथ हॉल्ट के पास से एवं सन्नी कुमार, पिता- रामनारायण साह, ग्राम- लालपुर, थाना मांझी, जिला- सारण को बंसी छपरा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं इनके पास से लैपटॉप-02, कैमरा-01, मोबाइल-13, टैब-01, सिलवर लॉकेट-03 जब्त कर लिया गया है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० प्रभात कुमार थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना एवं रसूलपुर थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।