देशी शराब और निर्माण सामग्री को जप्त कर 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार):सक्रिय पुलिसिंग के तहत जनता बाजार थाना की बड़ी कारवाई, जनता बाजार थानान्तर्गत कुल-210 लीटर देशी शराब और निर्माण सामग्री को जप्त कर 2 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में बताया जाता है इसी कार्रवाई में शुक्रवार को जनता बाजार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विजेन्द्र कुमार पिता चुन्नीलाल रावत, सा० खुर्द लौवा, थाना-जनता बाजार, जिला-सारण के द्वारा अपने घर के पीछे शराब रखकर बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खुर्द लौवा पहुंच कर विजेन्द्र कुमार के घर को घेराबंदी कर छापेमारी प्रारंभ किया। छापेमारी के क्रम में 25 लीटर देशी शराब के साथ विजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति को थाना लाने के क्रम में पुनः गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नीरज कुमार, पिता-स्व० मुन्ना चौधरी, ग्राम-सोभीपुर, थाना-जनता बाजार, जिला-सारण द्वारा अपने घर में चोरी छिपे देशी शराब का निर्माण एवं बिक्री किया जा रहा है।
उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये ग्राम सोभीपुर पहुंचकर नीरज कुमार के घर को घेराबंदी कर छापेमारी प्रारंभ किया। छापेमारी के क्रम में 185 लीटर देशी शराब, गैस सिलेंडर-03, गैस चुल्हा-02, रेगुलेटर-02, तसला-03, ड्राम-03 एवं 06 मोबाइल के साथ नीरज कुमार, पिता-स्व० मुन्ना चौधरी, ग्राम-सोभीपुर, थाना-जनता बाजार, जिला-सारण को साथ गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में जनता बाजार थाना कांड संख्या-218/24, दिनांक 25.10.2024, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
पु०अ०नि० टुनटुन कुमार थानाध्यक्ष जनता बाजार थाना, पु०अ०नि० गंगा दयाल ओझा जनता बाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।