भुमि विवाद के 17 आवेदकों में से 13 आवेदकों की हुई सुनवाई!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को कुल 17 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के संबंध में 13 आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉलिंग (VC ) के माध्यम से संबंधित अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को अविलंब निष्पादित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।