गांजा और स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के दिघवारा थानान्तर्गत मधुकन चेक पोस्ट के पास 175 ग्राम गांजा, 10 ग्राम स्मैक और 01 मोटरसाइकिल जब्त कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, विक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को दिघवारा थाना के संध्या गश्ती टीम द्वारा मधुकन चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गश्ती टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति की जाँच एवं तलाशी ली गयी तलाशी के क्रम में एक बाइक की जब जांच की गई तो उसके पास से 175 ग्राम गांजा, 10 ग्राम स्मैक, और 01 मोबाइल जब्त कर 01 बरामद हुई। वही उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया, जिसकी पहचान रवि कुमार, पिता अशोक साह, सा० अकबरपुर थाना दरियापुर, जिला सारण के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिघवारा थाना कांड संख्या 325/24 धारा 8/20 (बी) (ii) (A) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। इसमें संलिप्त कारोबारियों/माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इस दौरान टीम में पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष दिघवारा थाना, स०अ०नि० विजय कुमार दिघवारा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।